गाजियाबाद, 22 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला ने कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हरसांव गांव के चौकीदार मलखान सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार उस समय हुई, जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के निवासी पतिराम के बेटे जितेंद्र सिंह की विधवा आरती घर में झाड़ू लगा रही थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ।
आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और उसके ससुर उसे संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं थे।
पुलिस को दिये कबूलनामे में महिला ने आरोप लगाया, ‘‘एक महीने पहले मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के भूतल पर कब्जा कर लिया था। शुक्रवार की सुबह जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, तो मेरे ससुर मेरे पास आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं उस समय चुप रही।’’
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने दावा किया कि शाम को जब महिला के ससुर घर लौटे और दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उनके सिर पर तीन बार वार किया।
पुलिस ने बताया कि जब पतिराम भागने की कोशिश कर रहे थे तब आरती ने उनका कॉलर पकड़ कमरे के अंदर खींच लिया और दो बार और वार किया।
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पतिराम गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अधिकारी के अनुसार, आरती ने बताया कि बाद में उसने बैट छिपा दिया, खून के धब्बे पोंछ दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए।
पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत पर कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं आनन्द खारी जितेंद्र
जितेंद्र