मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में गलत जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और इस संबंध में बुढ़ाना तहसील के तहसीलदार के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बुढ़ाना के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजकुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर जोला गांव के लेखपाल संजय चौहान को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुढ़ाना के तहसीलदार के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के भी आदेश दिए गए हैं।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी