खेल अब भविष्य संवारने का सशक्त माध्यम : योगी आदित्यनाथ |

Ankit
4 Min Read


गोरखपुर (उप्र) नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने का माध्यम तो है ही और सरकार की खेल एवं खिलाड़ियों के हित में बनाई गई नीति से यह भविष्य संवारने का भी सशक्त माध्यम बन गया है।


मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय ‘सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता’ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही अन्य सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरी दे रही है।”

योगी ने कहा, ‘‘सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है और साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार, नियुक्ति और भरपूर आर्थिक सहायता देकर उन्हें प्रोत्साहित भी कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है। हमारे खिलाड़ी खेल को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद देकर खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाए।”

उन्होंने पेरिस ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीतकर और हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

योगी ने कहा, ‘‘2020 के टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली हॉकी टीम का उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में सम्मान किया था। हॉकी टीम के ओलंपिक खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के ललित उपाध्याय को राज्य पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है। ललित कुमार ने इस बार भी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के ही खिलाड़ी राजकुमार ने मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से स्पेन को हराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।’’

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य में सम्मानजनक सरकारी नौकरी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने सभी को नागपंचमी पर्व के साथ ही ‘काकोरी ट्रेन एक्शनद्ध के शताब्दी महोत्सव के शुरुआत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों आयोजनों का एक दिन होना सुखद संयोग है। मुख्यमंत्री ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नायकों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह आदि के बलिदान को नमन किया।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु खिताब के लिए फाइनल मुकाबला देखा। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के बेहतरीन दांव पर ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश केसरी’ का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के जोंटी कुमार को 1.01 लाख रुपये, गदा व प्रमाण पत्र, उप विजेता मेरठ के अभिषेक को 51 हजार रुपये व प्रमाण पत्र, ‘उत्तर प्रदेश कुमार’ का खिताब जीतने वाले राज्य पुलिस के आयुष को 51 हजार रुपये, गदा व प्रमाण पत्र, उप विजेता गोरखपुर के रमन को 25 हजार रुपये व प्रमाण पत्र, ‘वीर अभिमन्यु’ खिताब जीतने वाले कृष्णानगर के जनार्दन को 51 हजार रुपये, गदा व प्रमाण पत्र और उप विजेता सनीस खोखर को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के अधिकारियों ने योगी को स्मृति चिह्न के रूप में गदा भेंट किया।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *