बुलंदशहर (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के बीघापुर गांव में मंगलवार को एक खेत में आम के पेड़ पर फंदे से लटके दो शव मिले।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष (25) और सपना (35) के रूप में हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिकंदराबाद) पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस को बीघापुर गांव में आम के पेड़ पर दो शव फंदे से लटके होने की सूचना मिली।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा