नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) खराब मौसम के कारण रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हुई।
अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया की तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया। इनमें से दो उड़ानें जयपुर और एक लखनऊ की थी। इन उड़ानों का मार्ग सुबह 09.45 से 11.15 बजे के बीच बदला गया।
एयरलाइन ने रविवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भारी बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय