खरगे ने मोदी पर वायनाड में आपदा राहत का वादा करने के बावजूद मदद नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया

Ankit
3 Min Read


मलप्पुरम (केरल), सात नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया।


वायनाड लोकसभा के निलाम्बुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने मोदी को ‘झूठा’ करार दिया।

वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के वादे खोखले निकले।

उन्होंने कहा, ‘‘केरल ने आपदा राहत के लिए 2,000 करोड़ रुपये का विस्तृत मुआवजा पैकेज प्रस्तुत किया, लेकिन केवल 291 करोड़ रुपये की मामूली राशि ही स्वीकृत की गई। इसलिए मैं हमेशा कहता था कि मोदी एक फर्जी आदमी हैं। वह झूठे हैं।’’

खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने आपदा राहत देने में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों को केंद्रीय सहायता में बड़ा हिस्सा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोई जिम्मेदार सरकार संकट के समय इस तरह अपने लोगों से व्यवहार करती है?’’

खरगे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कभी किसी मामले में किसी राज्य से भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम समावेश, निष्पक्षता और न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कार्रवाइयां ‘‘हमारी एकता के तानेबाने को छिन्न भिन्न कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सद्भाव को बढ़ावा देने के बजाय, वे विभाजन, क्रोध और भय फैलाने में लगे हैं। वे हमें जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं, लेकिन मुझे वायनाड के लोगों पर भरोसा है और निश्चित रूप से, वे उन्हें बांट नहीं सकते।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केरल हमेशा अपने लोगों के बीच स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संविधान के आदर्शों के साथ खड़ा रहा है।

खरगे ने कहा, ‘‘केरल के लोगों ने धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार पर विश्वास जताया है।’’

वायनाड सीट के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था क्योंकि राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीट पर जीतने के बाद वायनाड को छोड़ने का फैसला किया। वायनाड सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होना है।

भाषा वैभव माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *