विएना, 27 अक्टूबर (एपी) केरेन खचानोव ने उलटफेर करते हुए दूसरे वरीय एलेक्स डि मिनोर को सीधे सेट में हराकर एर्स्टे बैंक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
पिछले हफ्ते अल्माटी में खिताब जीतने वाले खचानोव ने डि मिनोर को सेमीफाइनल में 6-2, 6-4 से हराया।
खचानोव की नजरें अब करियर के आठवें और साल के तीसरे एटीपी खिताब पर टिकी हैं।
खचानोव रविवार को होने वाले फाइनल में सातवें वरीय ब्रिटेन के जैक ड्रैपर से भिड़ेगे जिन्होंने अंतिम चार के मुकाबले में इटली के लोरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
एपी सुधीर
सुधीर