नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का शेयर सोमवार को बाजार में अपने निर्गम मूल्य 425 रुपये से करीब नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 1.65 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 432.05 रुपये पर बाजार में सूचीबद्ध हुई। कारोबार के दौरान यह 10.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 382.05 रुपये पर आ गया और अंत में 8.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 387.05 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 430 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर 8.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 387.90 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,997.47 करोड़ रुपये रहा।
क्वालिटी पावर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार तक 1.29 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 859 करोड़ रुपये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 401-425 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
भाषा अनुराग रमण
रमण