नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन और कृष्णा समूह की संयुक्त उद्यम रियल एस्टेट कंपनी क्रिसुमी कॉरपोरेशन को गुरुग्राम में अपनी लक्जरी आवासीय परियोजना के लिए ‘ऑक्युपेंसी’ प्रमाण पत्र मिल गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अब लगभग 500 फ्लैट का कब्जा देगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर 36ए में बहुत महंगी (अल्ट्रा लक्जरी) आवासीय परियोजना ‘वाटरफॉल रेजिडेंस’ के पहले चरण के प्रबंधन के लिए ‘कुशमैन एंड वेकफील्ड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी की है।
क्रिसुमी कॉरपोरेशन गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर 33.38 एकड़ भूमि पर टाउनशिप ‘क्रिसुमी सिटी’ विकसित कर रही है।
टाउनशिप में कंपनी ने अपनी पहली परियोजना ‘वाटरफॉल रेजिडेंस’ पेश की थी, जिसे हाल ही में ‘ऑक्युपेंसी’ प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही ग्राहकों को कब्जे का रास्ता साफ हो गया है।
यह परियोजना 5.43 एकड़ में फैली है। इस परियोजना में तीन टावर में 433 अपार्टमेंट हैं। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी 77 अपार्टमेंट हैं।
पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरा चरण (वाटरफॉल सुइट्स) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें 320 लक्जरी घर शामिल हैं। इसकी आपूर्ति दिसंबर, 2028 के अंत तक होनी तय है। इसने तीसरे और चौथे चरण को भी पेश किया है, जिसमें 1,051 घर शामिल हैं।
क्रिसुमी कॉरपोरेशन और कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक कपूर ने कहा, “गुणवत्ता, डिजाइन, वासतुकला, और समय से डिलीवरी हमारी मुख्य विशेषताएं हैं। वाटरफॉल रेजीडेंसेज के साथ हम गुरुग्राम में उत्कृष्टता के पैमाने तय करने जा रहे हैं।”
भाषा रमण अनुराग
रमण