नई दिल्ली : भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर धैर्यपूर्वक बातचीत करेगा, साथ ही डेयरी जैसे क्षेत्रों से जुड़े अपने हितों की रक्षा करेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका में पीनट बटर (मूंगफली के मक्खन) को लेकर संवेदनशीलता है, उसी प्रकार भारत भी डेयरी क्षेत्र को लेकर संवेदनशील है।
Read More : Weather Update News: 5 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश! इन 6 जिलों में ओले भी गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सूत्रों ने कहा, ‘‘ हमें धैर्य रखना होगा। मुक्त व्यापार समझौते रातोंरात नहीं होते। यह सावधानीपूर्वक और स्थिर तरीके से होता है। हमें चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि भारत ने सभी मुक्त व्यापार समझौतों में अपने डेयरी क्षेत्र को संरक्षित किया है तथा आगे भी ऐसा करता रहेगा तथा उनकी सुरक्षा करता रहेगा।
Read More : Delhi School Fees: अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी! ज्यादा फीस लेने वालों पर सरकार ने चलाया चाबुक, की गई ये बड़ी कार्रवाई
दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय कारोबार को दोगुना कर 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।