कौशांबी (उप्र), 31 मार्च (भाषा) कौशांबी जिले के सैनी थानाक्षेत्र में सोमवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर डीएफसी ट्रैक पार करते समय एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सैनी थानाध्यक्ष बृजेश करवरिया ने बताया कि इस थानाक्षेत्र में हिसामपुर माढ़ो गांव के सामने दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की डीएफसी ट्रैक पार करते समय कुंवारी देवी (55) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवायी और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
उन्होंने बताया कि कुंवारी देवी कौशांबी जनपद के सैनी थानाक्षेत्र के भाड़ेहरी गांव के निवासी विजय कुमार चौरसिया की पत्नी थी।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार