कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) कोलकाता हवाई अड्डे पर रविवार को एक यात्री से यह सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट किया गया कि उसे संदेह है कि एक निजी विमानन कंपनी की उड़ान में बम रखा जा सकता है।
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, यात्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और इंडिगो कर्मियों को बताया कि उसे संदेह है कि कोलकाता से चेन्नई जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-892 में बम रखा जा सकता है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे के गेट नंबर 18 के पास बैठे यात्री को संदेह था कि एक बैग में बम रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि बैग वास्तव में इंडिगो की एक महिला कर्मचारी का है।
प्रवक्ता ने पुष्टि की, ‘‘सुरक्षा कर्मियों ने प्रोटोकॉल के अनुसार काम किया। जांच के दौरान यात्री का दावा गलत निकला।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘महिला के बैग में कोई बम नहीं था। सीआईएसएफ ने गलत सूचना देने के कारण यात्री को हिरासत में ले लिया। उक्त यात्री उसी विमानन कंपनी की उड़ान संख्या 6ई-6173 से अगरतला जाने वाला था।’’
एएआई प्रवक्ता ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मी यात्री को नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा पुलिस को सौंपने से पहले उसकी मेडिकल जांच करेंगे।
भाषा
अमित नरेश पारुल
पारुल