नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) देश का कोयला उत्पादन जनवरी, 2025 में 4.38 प्रतिशत बढ़कर 10 करोड़ 44.3 लाख टन हो गया। पिछले साल इसी महीने में कोयला उत्पादन 10 करोड़ पांच लाख टन रहा था। सोमवार को सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया, ‘‘जनवरी, 2025 के लिए निजी, वाणिज्यिक और अन्य इकाइयों का योगदान भी विशेष रूप से मजबूत रहा है, जिनका उत्पादन बढ़कर एक करोड़ 96.8 लाख टन हो गया, जो सालाना आधार पर 31.07 प्रतिशत की वृद्धि है।’’
समीक्षाधीन महीने में कोयला आपूर्ति या प्रेषण 6.31 प्रतिशत बढ़कर 9.24 करोड़ टन रहा, जो जनवरी, 2024 में आठ करोड़ 69.2 लाख टन था।
जनवरी, 2025 के लिए निजी उपयोग वाले और अन्य संस्थाओं से कोयला प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के एक करोड़ 36.4 लाख टन की तुलना में एक करोड़ 77.2 लाख टन तक पहुंच गया। यह 29.94 प्रतिशत की वृद्धि है।
अप्रैल-जनवरी की अवधि में कुल कोयला उत्पादन 5.88 प्रतिशत बढ़कर 83 करोड़ 6.6 लाख टन हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 78 करोड़ 45.1 लाख टन का हुआ था।
जनवरी, 2025 तक कुल कोयला आपूर्ति बढ़कर 84 करोड़ 37.5 लाख टन हो गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज 79 करोड़ 80.2 लाख टन से 5.73 प्रतिशत की वृद्धि है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय