कोठारी इंडस्ट्रियल ने किकर्स ब्रांड के लिए रॉयर ग्रुप के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए

Ankit
1 Min Read


चेन्नई, तीन अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत डी सी कोठारी समूह की इकाई कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भारत में लोकप्रिय फुटवियर ब्रांड किकर्स की बिक्री और विपणन के लिए फ्रांस के रॉयर ग्रुप के साथ 30 साल का लाइसेंसिंग और वितरण समझौता किया है।


इस समझौते के तहत कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश में भी बिक्री और विपणन शामिल है।

कंपनी ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड फ्रांस के रॉयर समूह के साथ परिधान और फुटवियर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान करेगी।

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जे रफीक अहमद ने कहा कि भारत में किकर्स ब्रांड का प्रवेश न केवल केआईसीएल के लिए बल्कि पूरे खुदरा फैशन उद्योग के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *