कोटा, तीन फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के 17 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी की यहां माला रोड पर एक मिनी बस की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) रामकिशन गोदारा ने कहा कि मेरठ जिले का 12वीं कक्षा का छात्र अर्चित यादव 2020 से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था। वह महात्मा गांधी कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार शाम को भीमगंज मंडी इलाके में उस समय हुई, जब अर्चित अपने पिता (जो सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं) के साथ मोटरसाइकिल पर खरीदारी करने निकला था।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बस चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप