कोटद्वार (उत्तराखंड), 24 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में शुक्रवार को पुलिस ने कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया ।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के चुआडंगा जिले के जाधवपुर के रहने वाले फारूख हसन (50) को पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने बताया कि बातचीत के दौरान हसन ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहा था और एक बांग्ला भाषी अनुवादक की सहायता से उससे पूछताछ की गयी ।
पूछताछ में हसन ने बताया कि वह चार माह पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आया था और तीन दिन पहले वह मजदूरी करने के उद्देश्य से कोटद्वार आया ।
पुलिस ने हसन के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा तीन एवं विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान