नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में जहाज निर्माण क्षमता को बढ़ावा देने के लिए उन्नत मशीनरी का अनावरण किया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सोनोवाल ने सीएसएल में भारत के सबसे बड़े ट्रेलर सक्शन हॉपर ड्रेजर (टीएसएचडी) के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की।
इसके अलावा उन्होंने मंत्रालय की प्रमुख पहल ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत विकसित किए जा रहे दो ग्रीन टग के लिए स्टील-कटिंग समारोह की भी अध्यक्षता की।
सीएसएल हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन टग का निर्माण करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। इसकी योजना भारत के प्रमुख बंदरगाहों के लिए कुल 16 मशीनों के निर्माण की है।
यह परियोजना रॉबर्ट एलन लिमिटेड और अन्य वैश्विक विशेषज्ञों के सहयोग से अंजाम दी जा रही है।
सोनोवाल ने कहा कि सीएसएल भारत का गौरव है जो स्वदेशी जहाज निर्माण की उत्कृष्टता और आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय