मेलबर्न, जनवरी (एपी) अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6 . 3, 6 . 3 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने अभियान की शुरूआत की ।
गाफ ने नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता था और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता की ।
अमेरिकी ओपन 2023 चैम्पियन गाफ मार्वल से प्रेरित बॉडीसूट और स्कर्ट पहनकर खेल रही हैं ।
अमेरिका के ही 20 बरस के एलेक्स मिचेलसेन ने 2023 आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता स्टेफानोस सिटसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया ।
गाफ का सामना अब ब्रिटेन की जोडी बराज से होगा ।
एपी मोना
मोना