कोका-कोला भारतीय बाजार में ‘बॉडीआर्मरलाइट’ ब्रांड लाने की तैयारी में

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोका-कोला इस गर्मी में वैश्विक स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड ‘बॉडीआर्मरलाइट’ को भारत में पेश करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि थम्सअप और स्प्राइट दो अरब डॉलर के ब्रांड बन जाएंगे।


कोका-कोला के भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष (परिचालन) संदीप बाजोरिया ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोका-कोला इस साल जल्द गर्मियां शुरू होने को लेकर उत्साहित है और भारतीय बाजार में ऑनेस्ट टी, बॉडीआर्मरलाइट और विटामिनवाटर जैसे पेय पदार्थ ब्रांड को पेश करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी ‘कोक जीरो शुगर’ और ‘स्प्राइट जीरो शुगर’ का विस्तार भी कर रही है।

बॉडीआर्मरलाइट पेय में इलेक्ट्रोलाइट्स और नारियल पानी भरपूर मात्रा में होता है। वहीं ऑनेस्ट टी असम से मिलने वाला एक ऑर्गेनिक चाय ब्रांड है। कंपनी पायलट आधार पर विटामिनवाटर का भी विस्तार करेगी जो फिलहाल हवाई अड्डों जैसे चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है।

बाजोरिया ने कहा, ‘‘हमारे पास अमेरिका में बॉडीआर्मरलाइट नाम का एक अरब डॉलर वाला ब्रांड है, जो नारियल पानी का डिहाइड्रेशन सॉल्ट है। हम इसे भारत में ला रहे हैं। हम इसे कार्टन लाइन के साथ-साथ पेट बोतलों में भी लाने जा रहे हैं।’’

इसके साथ ही बाजोरिया ने कहा कि कोका-कोला अपने लोकप्रिय ‘बिलियन डॉलर’ ब्रांड- थम्सअप, स्प्राइट और माज़ा का विस्तार करना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कोका-कोला के लिए थम्सअप और स्प्राइट दोनों ही दो अरब डॉलर के ब्रांड बनने जा रहे हैं।

कोका-कोला को उम्मीद है कि इस साल 2022 की तरह ही भीषण गर्मी का दौर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साल भाग्यशाली हैं कि गर्मी का मौसम जल्दी शुरू हो गया है। इसके लिए हम तैयार थे क्योंकि हमने सही मात्रा में निवेश किया था।’’

भारतीय पेय पदार्थ बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ब्रांड कैम्पा से मिलने वाली चुनौतियों पर बाजोरिया ने कहा, ‘‘हम प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आक्रामक प्रतिस्पर्धा न केवल बाजार का विस्तार करने में मदद करती है, बल्कि हमें अपने काम में तत्पर रखती है, हमारे अंदर सर्वश्रेष्ठ को सामने लाती है। इससे उद्योग और पेय पदार्थों को भी बहुत जरूरी निवेश मिलेगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *