मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बृहस्पतिवार को मांग की कि राज्य की महायुति सरकार को धोखाधड़ी के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए मंत्री माणिकराव कोकाटे को और भ्रष्टाचार के मामले में उनके सहयोगी धनंजय मुंडे को बर्खास्त कर देना चाहिए।
नासिक की एक अदालत ने दिन में राज्य के कृषि मंत्री कोकाटे को दो साल के कारावास की सजा सुनाई, वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसका उन्होंने खंडन किया है।
सपकाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुंडे ने किसानों की मदद की आड़ में (जब वह कृषि मंत्री थे) सारी हदें पार कर दीं। अब उसी विभाग के प्रभारी वर्तमान मंत्री माणिकराव कोकाटे को नासिक जिला अदालत ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए सजा सुनाई है। दोनों को मंत्रालय से हटा दिया जाना चाहिए।’’
उन्होंने दावा किया कि मुंडे के इस्तीफे की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार में उन्हें हटाने का साहस नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘फर्जी’ मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, तो उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी और 24 घंटे के भीतर उनका सरकारी आवास छीन लिया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोकाटे पर भी इसी तरह की त्वरित कार्रवाई की जाएगी?’’
सपकाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ‘भ्रष्टाचार के माध्यम से सार्वजनिक धन की लूट’ कर रही है। उन्होंने कहा कि जब किसान अपनी उपज के उचित मूल्य के अभाव में आत्महत्या कर रहे थे, मंत्री करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त थे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र के लिए अनुचित है।’’
सपकाल ने कहा कि मुंडे और कोकाटे, दोनों ही अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि पवार भ्रष्ट मंत्रियों को बचा रहे हैं।
कोकाटे को बृहस्पतिवार को एक अदालत ने 1995 के एक मामले में दोषी ठहराया था, जिसमें उन पर निम्न आय वर्ग श्रेणी में सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगाया गया था।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष