नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) सदस्य संजय सिंह ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने भारतीय रेलवे में 2,604 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी है और सरकार को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए।
रेल मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुयी चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने यह भी कहा कि 834.72 करोड़ रुपये का नुकसान मुंबई के बांद्रा में एक विकास परियोजना की खातिर लिए गए ऋण पर ब्याज के भुगतान के कारण हुआ और वह परियोजना शुरू ही नहीं हुई।
सिंह ने कहा कि अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री बनने पर देश भर में उम्मीद बंधी थी कि रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि अक्सर रेल दुर्घटनाएं और भगदड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुयी भगदड़ के बाद रेल मंत्री को समय से इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी।
उन्होंने रेल बजट को आम बजट में शामिल किए जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि रेल बजट में कई घोषणाएं होती थीं।
सिंह ने कहा कि सरकार बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन की खूब चर्चा करती है लेकिन आम लोगों को ‘‘जानवर की तरह ले जाया जा रहा है…कुंभ मेले के दौरान लोग एसी डिब्बों के शीशे तोड़कर अंदर घुस रहे थे।’’
उन्होंने कहा कि कुलियों के बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है और उन्हें समायोजित करने की जरूरत है। उन्होंने कुलियों के लिए वेतन और अन्य मदद की घोषणा किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि देश भर में 19 हजार कुली हैं और 2009 में घोषणा की गयी थी कि कुलियों के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने दावा किया कि रेलवे में करीब तीन लाख रिक्तियां हैं जिससे रेल सुरक्षा एवं सेवाएं प्रभावित होती हैं।
भाषा
अविनाश सुभाष
सुभाष