नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) फेडरल बैंक ने सोमवार को कहा कि केवीएस मणियन ने बैंक नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभाल लिया है।
फेडरल बैंक ने बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड में ढाई दशक से अधिक के शानदार करियर के बाद मणियन फेडरल बैंक में शामिल हुए हैं।
कोटक में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंक को एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) से भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बयान के अनुसार, उनके नेतृत्व की कोटक के कॉरपोरेट, संस्थागत और निवेश बैंकिंग के साथ-साथ धन प्रबंधन प्रभागों की वृद्धि और लाभप्रदता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भाषा अनुराग अजय
अजय