त्रिशूर (केरल), छह अप्रैल (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने रविवार को एम.ए. बेबी को मदुरै में हाल में संपन्न मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कांग्रेस (अधिवेशन) में पार्टी का नया महासचिव चुने जाने पर बधाई दी।
सतीशन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एम ए बेबी को माकपा का महासचिव चुने जाने पर बधाई। राष्ट्रीय स्तर पर उनके अनुभव वाला व्यक्ति ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा रहते हुए सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने में सक्षम होगा।’’
उन्होंने हालांकि चिंता व्यक्त की कि यदि प्रकाश करात और पिनराई विजयन जैसे माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बेबी को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं, तो वह स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो पायेंगे।
सतीशन ने कहा, ‘‘भाजपा को फासीवादी या नव-फासीवादी मानने से इनकार करने वाले करात तथा ऐसे रूख का समर्थन करने वाले विजयन जैसे नेता कांग्रेस विरोधी भावनाओं से प्रेरित हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भले ही, भाजपा के साथ समझौता हो जाए, लेकिन अगर बेबी कांग्रेस को नष्ट करने की ठान चुके लोगों की जहरीली मानसिकता से प्रभावित होने का विरोध कर सकते हैं, तो वह अब भी राष्ट्रीय स्तर पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपना सकते हैं।’’
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत