कोच्चि, छह जनवरी (भाषा) एर्नाकुलम जिले के चोट्टानिकारा के पास सोमवार को एक खाली पड़े घर के अंदर खोपड़ी और हड्डियों सहित मानव अवशेष मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अवशेष घर के अंदर एक फ्रिज में रखे पाए गए, जो दो दशकों से खाली पड़ा था। यह मकान एक बड़े निजी परिसर में है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था और इसकी कोई देखरेख नहीं हो रही थी।
चोट्टानिकारा थाने को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने घर की जांच शुरू की। परिसर की तलाशी के दौरान यह पता चला।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप