कोलकाता, 20 अक्टूबर (भाषा) केरल ब्लास्टर्स एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में मोहम्मडन एससी पर 2-1 से जीत हासिल की।
क्वामे पेप्रा और जीसस जिमेनेज ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को कोलकाता में लगातार तीसरी जीत दिलायी।
मिर्जालोल कासिमोव ने मोहम्मडन एससी को बढ़त दिला दी थी लेकिन केरल की टीम ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया।
भाषा आनन्द
आनन्द