महाकुंभ नगर (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर परिवार के साथ शनिवार को यहां पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अर्लेकर ने संगम में स्नान के बाद कहा, “हमारे देश की पुरातन परंपरा महाकुंभ में साकार हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन के पात्र हैं।”
उन्होंने कहा, “महाकुंभ हमारी राष्ट्रीय एकात्मता का भी प्रतीक है। महाकुंभ के विराट स्वरूप को देखने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु यहां खिंचे चले आ रहे हैं। हम एक राष्ट्र हैं, पुरातन राष्ट्र हैं। ऐसे में यहां डुबकी लगाने के बाद हमें हमारे सनातन गौरव की अनुभूति होती है।”
वहीं, शनिवार को ही ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ के सीईओ आशीष चौहान ने भी पत्नी सोनल चौहान के साथ संगम में स्नान और विधिवत पूजा-अर्चना की।
प्रसिद्ध अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी शनिवार को सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने इसे जीवन में एक बार होने वाली अनुभूति करार दिया।
भाषा राजेंद्र जोहेब
जोहेब