तिरुवनंतपुरम, चार अगस्त (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले के पांडिक्कड़ से एकत्र किए गए चमगादड़ों के नमूनों में निपाह वायरस का पता चला है। इसी जिले में 21 जून को संक्रमण के कारण 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार पांच किलोमीटर के दायरे से एकत्र किए गए 27 चमगादड़ों के नमूनों में से छह में एंटीबॉडी पाई गई।
मंत्री ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क सूची में शामिल लोगों की निपाह प्रोटोकॉल के अनुसार की गईं सभी जांचें अब तक नेगेटिव रही हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 472 लोग संपर्क सूची में हैं और 21 दिन की अनिवार्य पृथकवास अवधि पूरी कर चुके 261 लोगों को सूची से हटा दिया गया है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन