नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने भारत में अपना तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए पार्कर वेलबोर से एक उच्च क्षमता वाले ड्रिलिंग रिग को किराये पर लेने का अनुबंध किया है।
ड्रिलिंग रिग का इस्तेमाल धरती की सतह के नीचे तेल या पानी के कुओं की खुदाई करने और निर्माण उद्देश्यों के लिए बड़ा छेद करने में किया जाता है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह ड्रिलिंग रिग राजस्थान के बाड़मेर में तैनात किया जाएगा, जो केयर्न की सबसे बड़ी जमीनी उत्पादन परिसंपत्ति है।
केयर्न ऑयल एंड गैस ने कहा, ‘‘कंपनी का लक्ष्य मौजूदा परियोजनाओं में निवेश करके उत्पादन बढ़ाना और नए भंडारों को शामिल करना है।’’
बयान के मुताबिक, कंपनी ऐसी विकास परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखने वाली वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के साथ साझेदारी की तलाश में है।
केयर्न भारत के घरेलू तेल उत्पादन का एक चौथाई हिस्सा उत्पादित करती है। इसके पास भारत में 60,000 वर्ग किलोमीटर में फैले 62 ब्लॉक हैं और राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात और असम में उत्पादन संपत्तियां हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय