नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने केनरा बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एल वी प्रभाकर को भारतीय दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रभाकर को 27 जनवरी, 2025 से पांच साल की अवधि या 65 वर्ष की उम्र होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए आईबीबीआई का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
मंत्रालय ने 31 जनवरी को प्रभाकर की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की।
आईबीबीआई कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत संचालित एक वैधानिक निकाय है। यह दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) को लागू करने वाली प्रमुख संस्था है।
अनुभवी बैंकर प्रभाकर को वित्तीय क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने फरवरी, 2020 से दिसंबर, 2022 तक केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का संचालन मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय