नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तहत राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये जारी किये। इसमें नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त शामिल है।
राज्यों को आमतौर पर करों में हिस्सेदारी के तहत मासिक किस्त के रूप में 89,086.50 करोड़ रुपये मिलते हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा त्योहारों को देखते हुए और राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने तथा उनके विकास/कल्याण संबंधी व्यय के लिए वित्तपोषण के मकसद से अग्रिम किस्त जारी की गई है।
वर्तमान में, केंद्र को प्राप्त कर राशि का 41 प्रतिशत नियमित किस्त के जरिये राज्यों को हस्तांतरित किया जाता है।
भाषा रमण अजय
अजय