तिरुवनंतपुरम, दो मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को कहा कि वह तीन मार्च को विशेष रूप से उन आशा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने के लिए दिल्ली जाएंगे जो अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर यहां सचिवालय के बाहर 20 दिनों से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
गोपी ने एक बार फिर मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गोपी ने दोहराया कि वह उनकी मांगों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से बात करेंगे।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि, ‘‘यदि आवश्यक हुआ, तो मैं प्रधानमंत्री से भी बात करूंगा।’’ आशा कार्यकर्ताओं ने दिन में राज्य की राजधानी में हुई भारी बारिश के बावजूद अपनी हड़ताल जारी रखी।
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री गोपी ने इसके पहले शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नड्डा के समक्ष उनकी मांगों को रखेंगे।
गोपी ने रविवार को कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को छाते और ‘रेनकोट’ बांटे। जब उन्हें बताया गया कि पुलिस ने उस तिरपाल को हटा दिया है जिसके नीचे प्रदर्शनकारी शरण लिए हुए थे, तो उन्होंने कहा कि वह प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल नहीं उठाएंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन वे उनके रेनकोट को नहीं हटा सकते।’’
इस बीच, आशा कार्यकर्ताओं ने संवाददाताओं को बताया कि वे पुलिस कार्रवाई या बारिश से विचलित नहीं हैं।
भाषा
संतोष नरेश
नरेश