पटना, चार मार्च (भाषा) केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बिहार में क्रियांवित की जा रही मेट्रो, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर संतुष्टि जताई।
बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को राजधानी पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला में केंद्रीय मंत्री को योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, मेट्रो तथा प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना की प्रगति पर संतुष्टि जताई।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-दो के तहत बिहार को 50 हजार आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है और अगले पांच साल में आबादी के हिसाब से जितने मकानों की आवश्यकता होगी, सर्वेक्षण के बाद उतने मुहैया कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों के लिए 500 बसें दी गई हैं। मनोहर लाल ने दावा किया, ‘‘पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो सुविधा मिलने लगेगी। अगस्त में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो की 6.2 किलोमीटर लंबी लाइन पर सेवा शुरू हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा जल प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने 269.44 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार सहित विभिन्न परियोजनाओं के निदेशक तथा वरीय अधिकारी मौजूद थे।
भाषा अनवर खारी
खारी