लखनऊ, 10 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यहां पहुंचने के बाद जोशी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें गेहूं की खरीद, ‘पीएम-कुसुम’ और ‘पीएम सूर्य घर’ योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बख्शी का तालाब क्षेत्र के डुग्गौर ग्राम में ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के अंतर्गत लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्रों का निरीक्षण किया और लाभार्थी परिवारों से योजना का अनुभव पूछा।
इसके पश्चात डुग्गौर, बख्शी का तालाब क्षेत्र में ही ‘पीएम-कुसुम’ योजना के अंतर्गत सौर पंपों की स्थिति का भी मंत्री ने अवलोकन किया।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार