केंद्रीय मंत्री के खिलाफ बिहार की अदालत में याचिका दायर |

Ankit
2 Min Read


मुजफ्फरपुर, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन’ सिंह के खिलाफ बुधवार को बिहार की एक अदालत में एक याचिका दायर की गई।


ललन सिंह ने हाल ही में यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था कि मुसलमान उनकी पार्टी जनता दल(यूनाइटेड) को वोट नहीं दे रहे हैं।

मुजफ्फरपुर निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर की अदालत में इस संबंध में एक याचिका दायर की है।

हाशमी के वकील सूरज कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने याचिका पर सुनवाई की तारीख चार दिसंबर तय की है।

इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ललन ने मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर यह भाषण दिया था।

वकील ने कहा, ‘हमने अदालत से यह आग्रह किया है कि केंद्रीय मंत्री पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाए।’

गौरतलब है कि जद(यू) के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने हाल ही में मुजफ्फरपुर में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सामाजिक वर्गों के लिए काम किया है, बिना इस बात की परवाह किए कि इससे वोट मिलेंगे या नहीं।

केंद्रीय मंत्री ने मुसलमानों का उदाहरण देते हुए यह भी कहा था कि राज्य में सरकार इस समुदाय के लिए काम कर रही है, भले ही वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करने वाली उनकी पार्टी को वोट देने से हिचकिचाएं।

भाषा

सं, अनवर, रवि कांत रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *