नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार को कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पर करीबी नजर रखे हुए है। उन्होंने राज्य सरकार को अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखने और यथाशीघ्र सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने को भी कहा।
पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन से जुड़ी झड़पों के बाद पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ एक ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के दौरान गृह सचिव ने कहा कि केंद्र स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और उन्होंने राज्य सरकार को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सहित हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
एक बयान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने केंद्रीय गृह सचिव को जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है तथा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
डीजीपी ने बताया कि वे सीमावर्ती जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सहायता ले रहे हैं और 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय गृह सचिव ने बताया कि मुर्शिदाबाद में मौजूद लगभग 300 बीएसएफ कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों में भी कड़ी नजर रखने और यथाशीघ्र सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर कार्रवाई करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रभावित क्षेत्रों में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया।
शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में हुई झड़पों में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने बताया कि वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान जिले के सुती और शमशेरगंज इलाकों में भी हिंसा होने की सूचना मिली है।
भाषा सुभाष सिम्मी
सिम्मी