शेटराउ, एक अगस्त ( भाषा ) अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता ।
क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया ।
भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है । इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था ।
भाषा मोना पंत
पंत