श्रीनगर, 27 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर वाहनों की जांच के दौरान युनिसू में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो आतंकवादियों का सहयोगी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोपोर इलाके के लट्टी शार्ट के रहने वाले इश्फाक माजीद डार के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां और एक मोबाइल फोन सहित हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश