ठाणे, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में रेहड़ी-पटरी पर मोमोज का व्यापार शुरू करने के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोप में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रंजना पाटेकर (60) की उनके अंबिवली स्थित घर में 20 मार्च को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया, ‘‘हमारी जांच के निशाने पर अकबर मोहम्मद शेख उर्फ चांद (30) था। वह पानी पीने के बहाने पाटेकर के घर पहुंचा था। जब उसे लगा कि पाटेकर अकेली हैं तो वह घर के अंदर चला गया और टीवी की आवाज तेज करके उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चांद बुजुर्ग महिला की एक लाख रुपये मूल्य की सोने की बालियां लेकर फरार हो गया।’’
पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने कहा, ‘‘खडकपाडा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में चांद को आठ महीने पहले अधरवाडी जेल से रिहा किया गया था। तब से वह बेरोजगार था और मोमोज बेचने का ठेला लगाना चाहता था।’’
खडकपाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे ने बताया कि अपराध के कई मामलों में शामिल चांद को शुक्रवार को अटाली इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी की बालियां भी बरामद कर ली गईं।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष