इंडियन वेल्स (अमेरिका), 14 मार्च (एपी) मैडिसन कीज़ ने अपनी जीत का सिलसिला 16 मैचों तक बढ़ाते हुए गुरुवार को यहां वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली बेलिंडा बेनसिच को 6-1, 6-1 से पराजित करके बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन कीज़ ने केवल 65 मिनट में जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से होगा जिन्होंने ल्यूडमिला सैमसोनोवा को 6-2, 6-3 से हराया। कीज़ ने जनवरी में मेलबर्न पार्क में सबालेंका को तीन सेटों में हराकर उन्हें लगातार तीसरा खिताब जीतने से वंचित कर दिया था।
इगा स्वियातेक लगातार चौथी बार इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं। पोलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की किनवेन झेंग को 6-3, 6-3 से हराया। मीरा एंड्रीवा ने एलिना स्वितोलिना पर 7-5, 6-3 से जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग में दानिल मेदवेदेव लगातार तीसरे वर्ष इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने फ्रांस के 20 वर्षीय आर्थर फिल्स पर 6-4, 2-6, 7-6 (7) से जीत हासिल की।
इंग्लैंड के जैक ड्रेपर ने अमेरिका के बेन शेल्टन को 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। होल्गर रूण ने टालोन ग्रिक्सपुर पर 5-7, 6-0, 6-3 से जीत हासिल करके पहली बार इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एपी
पंत
पंत