ढाका, पांच अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में देशव्यापी आंदोलन के समन्वयकों ने सोमवार को छात्रों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद देश में पैदा हुई स्थिति में किसी को भी ‘लूट’ का मौका न मिले।
इसके साथ ही समन्वयकों ने छात्रों से वांछित लक्ष्य हासिल होने तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का आग्रह किया।
बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद आरक्षण प्रस्ताव के खिलाफ शुरू हुआ था और बाद में यह सरकार-विरोधी आंदोलन में बदल गया।
इस आंदोलन के समन्वयकर्ताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने छात्रों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वर्तमान स्थिति में किसी को भी ‘लूट’ का अवसर न मिले।
इस्लाम ने एक बांग्ला समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हमें अपनी राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा करनी है। इस अवसर पर किसी को भी लूटने का मौका नहीं मिलना चाहिए।’
उन्होंने छात्रों से वांछित लक्ष्य प्राप्त होने तक शांतिपूर्वक सड़कों पर बैठने की अपील करते हुए कहा कि उनके आंदोलन का उद्देश्य अन्य बातों के अलावा दमनकारी व्यवस्था में सुधार करना है।
ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है।
पिछले दो दिनों में, हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।
भाषा रवि कांत प्रेम
प्रेम