भदोही, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ 15 दिनों तक दुष्कर्म किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के एक व्यक्ति ने 18 मार्च को शिकायत की थी कि उसकी 17 साल की बेटी सुबह घर से निकली थी और काफी खोजबीन के बाद भी शाम तक उसका पता नहीं चला।
इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के तहत उसी दिन मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि छह अप्रैल को एक सूचना मिली कि जौनपुर का एक युवक किशोरी को लेकर मुंबई से आने वाली ट्रेन से आ रहा है।
पुलिस ने ट्रेन से उतरने पर किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन युवक भीड़ का फ़ायदा उठाकर भाग गया।
उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गई और आरोपी अमन कुमार प्रजापति (20) की तलाश की जा रही थी।
विवेचना में पता चला कि अमन कुमार प्रजापति जौनपुर जिले के थाना मुंगरा बादशाहपुर के गरियांव का रहने वाला है ।
उसने किशोरी को मुंबई के नाला सोपारा क्षेत्र में अपने दोस्त के घर रखा था और कई बार इसके साथ दुष्कर्म किया।
सच्चिदान्द पांडेय ने बताया कि आरोपी अमन कुमार प्रजापति को मंगलवार को भदोही रेलवे स्टेशन के पीछे गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।
भाषा सं राजेंद्र रंजन
रंजन