किया निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण |

Ankit
2 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


वाराणसी, 12 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बुधवार को वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक

मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन बुधवार को गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा कराने के लिए निर्देश दिये।

इस दौरान अधिकारियों ने स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तार से मुख्यमंत्री को बताया।

आदित्यनाथ ने स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियर, अन्य कर्मियों एवं विभिन्न स्थानों से आये एवं कार्य कर रहे श्रमिकों से भी बातचीत की।

मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्होंने पहले गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस क्रिकेट स्टेडियम में 30000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे।

बयान के मुताबिक गंजारी क्रिकेट स्टेडियम बन जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का सबसे बड़ा केंद्र होगा। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 23 सितंबर 2023 को राजातालाब के गंजारी में इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *