कासरगोड में रेल पटरी पर अनेक स्थानों पर पत्थर रखने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, दुर्घटना टली

Ankit
1 Min Read


मंगलुरु, 20 नवंबर (भाषा) केरल में कासरगोड रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर कई स्थानों पर पत्थर रखे होने के बारे में समय से पता चल जाने से बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी और इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया । रेलवे ने यह जानकारी दी।


रेलवे के पलक्कड़ मंडल के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने परकोड के रहने वाले अखिल जॉन मैथ्यू (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने कासरगोड में कलनाड, मेलपरंबा, कियूर आदि स्थानों पर रेलवे पटरियों पर जानबूझकर पत्थर रखे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर-कोच्चि ट्रेन के लोको पायलट ने पटरी पर पत्थर देखकर रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया जिससे समय रहते उन्हें हटाया गया ।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पत्थर नहीं हटाए जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

भाषा इन्दु राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *