वाराणसी, छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान मंगलवार सुबह अचानक ढह गए, जिससे कम से कम आठ लोग उसके मलबे के नीचे दब गए।
अधिकारियों ने इनमें से पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाए जाने की जानकारी दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उसके मलबे के नीचे कम से कम आठ लोग दब गए।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने पांच लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मकान 70 साल से अधिक पुराने थे।
भाषा
अभिनव सलीम पारुल
पारुल