मुंबई, 31 मार्च (भाषा) शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके राजनीतिक विवाद पैदा करने वाले हास्य कलाकार कुणाल कामरा के मुंबई आने पर ‘शिवसेना के तरीके से’ स्वागत किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा है।
कामरा ने कुछ दिन पहले खार इलाके में यूनीकांटिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में प्रस्तुति के दौरान शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें ‘गद्दार’ कहा था।
कामरा की प्रस्तुति के बाद उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के मामले में कनाल और 11 अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
उपमुख्यमंत्री शिंदे शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं।
कनाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत कामरा के खिलाफ जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, ‘‘कुणाल कामरा जब मुंबई आता है तो उसका शिवसेना के तरीके से स्वागत किया जाएगा।’’
कनाल ने कहा, ‘‘हम हमारा रुख नहीं बदलेंगे क्योंकि उसके (कामरा के) रुख में भी कोई बदलाव नहीं है।’’
उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु पुलिस कामरा को संरक्षण प्रदान कर रही है।
मुंबई पुलिस ने कामरा को शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से संबंधित मामले में 31 मार्च को पेश होने को कहा था।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश