पटना, 17 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को ये निर्देश दिया।
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाये।
कुमार ने अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करने और बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अपराध जांच के कार्यों में तेजी लाने और इसे समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें।
भाषा अनवर जितेंद्र
जितेंद्र