भुवनेश्वर, 22 सितंबर (भाषा) ओडिशा में कांग्रेस से संभावित गठबंधन को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) के सासंद देबाशीष सामंतराय के बयान पर विवाद होने के बाद पार्टी ने रविवार को सफाई दी कि यह उनकी (सामंतराय की) निजी राय है।
कांग्रेस ने जहां ऐसे गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि बीजद “दिन में सपने देख रही है।”
बीजद सांसद का अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के बारे में बोलते हुए एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद, सामंतराय ने कहा कि यह उनकी निजी राय है।
भाजपा ने इस साल जून में ओडिशा में बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए अपनी सरकार बनाई थी।
बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लोग चाहते हैं कि पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “बीजद जनता के फैसले का सम्मान करती है। देबाशीष सामंतराय द्वारा की गई टिप्पणी उनका व्यक्तिगत विचार है और पार्टी के रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती है।”
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत