जयपुर, दो फरवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि देश में पिछले 10-11 वर्षों में दिखा है कि मीडिया को दबाना और प्रबंधित करना कितना आसान है।
थरूर ने जयपुर साहित्य महोत्सव में एक सत्र के दौरान कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पिछले 10-11 वर्षों में यह एक वस्तुगत सबक रहा है कि मीडिया को दबाना, प्रतिबंधित और प्रबंधित करना कितना आसान है और इसे किसी लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता।
थरूर पत्रकार-लेखक वीर सांघवी के साथ एक सत्र में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2011 से 2014 तक लगातार नकारात्मक मीडिया कवरेज ने कांग्रेस पार्टी और संप्रग-दो को कमजोर कर दिया था।
थरूर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने केवल यह मान लिया कि ‘‘लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता स्वयंसिद्ध है।’’
सत्र में, ‘शशि थरूर: फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में कांग्रेस नेता ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों, अपने लेखन और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति सहित कई विषयों पर बात की।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश