इंफाल, नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने 16वें वित्त आयोग की टीम से राज्य में जातीय हिंसा के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित 60,000 लोगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।
इंफाल में कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से मुखातिब कीशम ने कहा, “हमने 16वें वित्त आयोग की टीम से शुक्रवार को मुलाकात की और उसके अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमने जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों को हुए जान-माल के नुकसान के बदले उचित मुआवजा देने और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने का आग्रह किया।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने हिंसा से प्रभावित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज और स्वायत्त जिला परिषदों (एडीसी) को सहायता पैकेज और अनुदान देने का भी आग्रह किया। कीशम ने कहा कि एडीसी का कामकाज बाधित हो गया है और स्थानीय अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है।
भाषा पारुल रंजन
रंजन