नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई के लिए मंगलवार को राजनितिक मामलों की समिति (पीएसी), अनुशासनात्मक समिति और परिसीमन समिति का गठन किया तथा 84 सचिवों और 36 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की।
पार्टी ने 25 सदस्यीय पीएसी में पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है।
वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति और सांसद विवेक तन्खा की अगुवाई में परिसीमन समिति का गठन किया गया है।
अशोक सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
गत 26 अक्टूबर को भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश इकाई के लिए नवनियुक्ति पदाधिकारियों की लंबी सूची जारी की थी जिसमें 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव शामिल थे।
जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं जिन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद नियुक्त किया गया था।
भाषा हक योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल